असम, गुवाहाटी : असम सरकार ने कोरोना के नियमों में ढील देने का फैसला किया है। कोविड-19 मामलों में गिरावट के मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने और कोरोना से जुड़े प्रतिबंध को वापस लेने का निर्णय लिया है। आज जनता भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना से जुड़े प्रतिबंध हटाने की घोषणा करते हुए कहा कि 15 फरवरी से असम में कोई कर्फ्यू नहीं होगा और कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध वापस लिए जाएंगे।
हालांकि उन्होंने कहा कि की मास्क सैनिटाइजर एवं डबल डोज वैक्सीन की अनिवार्यता बरकरार रहेगी। इसलिए वे उन सभी छात्रों से अपील करते हैं कि जो कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं में शामिल होंगे वो कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवा लें। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य में अन्य नगर बोर्ड चुनावों के साथ, गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के चुनाव अप्रैल में होंगे।
गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया है। सभी राज्य अपने स्तर पर कोरोना से जुड़े नियमों में ढील दे रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में आज से कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के लिए स्कूल को खोल दिया गया है। पश्चिम बंगाल ने भी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, कोरोना से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।