असम, गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कोरोना के मामलों में गिरावट आयी है। इसके बीच ही परीक्षण का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर चुका हैं। कल रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से उन्होंने यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य ने कोराना के 10 मिलियन परीक्षण को पूरा कर लिया है जो हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि महामारी फैलने के बाद से अब तक कुल 100,89,818 कोरोना परीक्षण किये जा चुके हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर पिछले साल से किए गये परीक्षणों के विस्तृत आंकड़े भी साझा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं की कड़ी मेहनत और समर्पण, टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट और वैक्सीन की नीति तथा जरूरतमंद लोगों को बेहतरीन सेवा के चलते यह सफलता निली ।
उन्होंने अपने ट्विटर पर आगे लिखा कि हम यथासंभव अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के सभी कोरोना योद्धाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे शुरुआत से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी ताकत रहे हैं। उनके ही अथक प्रयासों की बदौलत हम 1 करोड़ परीक्षण पूरे कर पाए हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल 3 अगस्त को राज्य में पहली कोविड परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के 178 दिनों के बाद ल दस लाख परीक्षण किए गए थे। पिछले साल 16 नवंबर तक 50 लाख से अधिक परीक्षण किए गए थे और 22 मई तक राज्य भर में एक करोड़ से अधिक परीक्षण किए गए।