असम, गुवाहाटी: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आज एक और जनप्रतिनिधि की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है। यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) की टिकट पर पहली बार विधायक चुनकर आए लेहोराम बोडो ने आज सुबह गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में आखिरी सांस ली।
वे तामूलपुर सीट से विधायक चुने गए थे। राज्य ने एक महीने के भीतर कोविड 19 में दूसरा विधायक खो दिया। कुछ दिन पहले गोसाईगांव के विधायक माजेंद्र नारजारी ने भी जटिलताओं के बाद बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था। गौरतलब है कि बोडो को कोविड 19 के सकारात्मक परीक्षण के बाद जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। उनका पिछले दो दिनों से इलाज चल रहा था।
वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने 21 मई को असम विधानसभा में विधायक की शपथ भी ली थी। हालांकि इससे पहले कोविड-19 जटिलताओं से मृत्यु हुई नरजारी तो शपथ भी नहीं ले पाए थे। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने मंत्री यूजी ब्रह्म एवं अशोक सिंघल को राज्य सरकार की ओर से अंतिम श्रद्धांजलि देने का भी आदेश दिया है। मालूम हो कि वे विधायक बनने से पहले ग्रामीण विकास अधिकारी (बीडीओ) के रूप में भी कार्य किया था। बतौर बीडीओ उन्होंने कलाईगांव, बरसोला एवं उदालगुड़ी में कार्य किया था। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो समेत विभिन्न दल संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।