त्रिपुरा, अगरतला: त्रिपुरा सरकार ने अगरतला और 11 अन्य शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू को 25 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक का रात का कर्फ्यू गांवों से हटा लिया गया है।
16 मई को लगाई गई प्रतिबंध की अवधि आज समाप्त हो जाएगी। मुख्य सचिव कुमार आलोक की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में कहा गया है कि अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 11 अन्य यूएलबी के अधिकार क्षेत्र में 19 से 25 जून तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।
जिरानिया नगर पंचायत के अलावा मोहनपुर, रानीबाजार, उदयपुर, विशालगढ़, कुमारघाट, कैलाशहर, पानीसागर, खोवाई, बेलोनिया और संतिरबाजार की नगर परिषदों में भी प्रतिबंध लागू रहेगा। निर्धारित छूट को छोड़कर दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू लागू रहेगा।