देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक और हफ्ते के लिए यानी 22 जून की सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है। हालांकि कुछ प्रतिबंधों के साथ चारधाम यात्रा को केवल जिला स्तर पर खोली गई है।
सरकारी बयान में कहा गया है कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा चमोली जिले, केदारनाथ धाम की यात्रा रुद्रप्रयाग जिले और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा केवल उत्तरकाशी जिले के लोग ही कर सकते हैं।
इस दौरान धाम में प्रवेश के लिए कोविड की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।
गौरतलब है कि राज्य में व्यवसायिक प्रतिष्ठान को सप्ताह में 3 दिन और मिठाइयों की दुकान को 5 दिन खोलने की अनुमति दी गई है। परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहेगी।