असम, गुवाहाटी: असम में कोविड-19 स्थिति में मामूली सुधार को देखते हुए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में संशोधन किया है। सरकार ने कल से 21 जून तक गुवाहाटी में एक घंटे की ढील दी है। इसके तहत कल दोपहर दो बजे से अगले सप्ताह तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।
इस दौरान दुकानों, कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 1 बजे अपना परिचालन बंद करना होगा। गुवाहाटी के अलावा अन्य आठ जिलों, दक्षिण सालमारा, माजुली बंगाईगांव, चिरांग, उदालगुड़ी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, दीमा हसाओ और चराईदेव के आठ अन्य जिलों में भी कर्फ्यू में ढील दी गई है।
इन आठ जिलों में शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। राज्य के कई जिलों में प्रकोप की स्थिति में मामूली सुधार के बाद छूट का आदेश दिया गया था।राज्य के अन्य सभी जिलों में अगली सूचना तक जारी प्रतिबंध बरकरार रहेगा। अंतर-जिला परिवहन में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने हाफलोंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी साप्ताहिक बाजार, स्कूल फिलहाल पहले की तरह ही बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिव दर 3 प्रतिशत से नीचे आने के साथ कोविड-19 की स्थिति में कुछ हद तक सुधार हुआ है। लेकिन कछार, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, नगांव, सोनितपुर और विश्वनाथ में स्थिति अभी भी गंभीर है।
अगर इन जिलों में हालात नहीं सुधरे तो सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। उन्होंने कर्फ्यू के घंटों के संभावित विस्तार का भी संकेत दिया।