राजस्थान, जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए कल से लॉकडाउन में राहत का मानस बना लिया है। राज्य में आज कुल 629 नये कोरोना संक्रमित सामने आये।
जयपुर में सोमवार को पिछले 24 घंटे में महज 75 नये कोविड पॉजिटिव केस सामने आये हैं। कोरोना की दूसरी लहर में यह आंकड़ा अब तक का सबसे कम है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि भले ही मामले घट रहे लेकिन हमें फिर भी सावधानी बरतनी होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम सभी तरक्की एहतियात बरत रहे है।