असम, गुवाहाटी: असम पुलिस ने पिछले 15 दिनों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तकरीबन 35 लाख रुपयों की वसूली की है।
इसकी जानकारी गुवाहाटी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। ट्विटर पर लिखा गया है कि इस अवधि के दौरान 4500 नॉन एफआईआर मामले सामने आए और 110 वाहनों को डिटेन किया गया। ट्वीट में पुलिस ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने की अपील की है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने असम विधानसभा के चालू बजट सत्र में बताया था कि पिछले वर्ष लॉकडाउन कानून एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से 7,44,38,100 रुपए की वसूली की गई थी। इनमें मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना के रूप में 4,44,18,750 रुपये वसूले गए।
जबकि दोहरी सवारी के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 2,15,11,900 एकत्र किए गए थे।