उत्तर प्रदेश, गोरखपुर : राज्य के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। गीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समेत 33 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमित 25 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमितों में रामजानकी नगर के एक चिकित्सक व उनके परिवार का एक युवक भी शामिल है। मोहद्दीपुर में एक परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच में कार्यरत एक कर्मचारी व रेलवे अस्पताल में भर्ती दो मरीजों में भी संक्रमण मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67364 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66325 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि जिले में कोविड टीकाकरण अभियान में 109 बूथों पर 6127 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more