छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बारसूर थाना क्षेत्र में आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक घायल जवान खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है वहीं पूरे इलाके में तलाशी अभियान अभियान चलाया जा रहा है। मामला बारसुर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के नीचे बम को प्लांट किया था। दंतेवाड़ा पुलिस ने आईडी विस्फोट की पुष्टि की और बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवान गस्त पर निकले थे। इस दौरान टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाया।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more