असम, गुवाहाटी: असम में अब तक कोविड-19 रोगियों की मौत का आंकड़ा 2,915 तक पहुंच गया है। कल रात 92 और रोगियों की मौत हो गई है। इसके अलावा संक्रमण के 5,767 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 3,81,171 तक पहुंच गई है।
यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) बुलेटिन में दी गई है। असम में दूसरी बार एक दिन में कोविड-19 से 92 लोगों की मौत हुई है। 17 मई को भी इतने ही रोगियों की मौत हुई थी। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 53,541 है। बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को राज्य में 1,14,315 नमूनों की जांच की गई।
अब तक 1,03,87,419 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिनभर में 4,783 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,23,368 हो गई है।