असम, गुवाहाटी: असम में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अहम खबर है। इसके मुताबिक परीक्षाओं के आयोजन पर अंतिम फैसला 18 जून को लिया जाएगा। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने दी है।
उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला 18 जून को आयोजित होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग और विभिन्न अन्य हितधारकों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व आज हुई कैबिनेट की पांचवीं बैठक में सिफारिश की गई की कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं होगा।
गौरतलब है कि आज की इस कैबिनेट की बैठक में डिब्रूगढ़, सिलचर, तेजपुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और बंगाईगांव सिविल अस्पताल में चार नई फोरेंसिक प्रयोगशालाएं स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा बिना अलग घर के सुविधा वाले कोविड-19 रोगियों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समाज कल्याण विभाग को सशक्त बनाने के लिए आईसीडीएस के तहत अनुपूरक पोषण कार्यक्रम के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से सीधे चावल खरीदने की मंजूरी दी। सरकार के इस कदम से कम से कम 8 रुपये प्रति किलो चावल की खरीद पर बचत होगी। सालाना 50 करोड़ रुपये की होने वाली बचत को विभागीय योजना में अतिरिक्त रूप से खर्च किया जाएगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में नारायणपुर में माधवदेव विश्वविद्यालय, बजाली में भट्टादेव विश्वविद्यालय, गोलाघाट में वीरांगना सती साधना राजकीय विश्वविद्यालय और होजाइ में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की विधियों को भी मंजूरी दी।