नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा।
कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे सोमवार सुबह 5 बजे दिल्ली बन्द रहेगी। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया है। सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। वहीं प्राइवेट दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आज की डीडीएमए की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह आइसोलेट हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उक्त बैठक में मौजूद रहे।