उत्तराखंड, देहरादून : उत्तराखंड में फिलहाल वर्षा का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 सितंबर तक प्रदेश के 11 जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो हरिद्वार राज्य के मैदानी जनपदों हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर अन्य 11 जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेशभर में आंशिक बादल के साथ ही मैदानी इलाकों में धूप खिलेगी, वहीपर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। केंद्र ने आज प्रदेश के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र देहरादून ने 23 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वैसे तो मॉनसून अपनी विदाई के अंतिम समय में है, लेकिन जाते हुए भी मॉनसून जमकर बरसना चाहता है। केंद्र देहरादून की तरफ से जो चेतावनी जारी की गई है, उसके मुताबिक आगामी पांच दिन यानी 23 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश को दौर जारी रहेगा, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत , उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना बरकरार है।वहीं बाकी के जिलों की बात की जाए तो वहां पर तेज गर्जन के साथ बारिश की हल्की बौछार हो सकती है।
वांछित आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस की विशेष शाखा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी...
Read more