दिल्ली : बीते एक हफ्ते में डेंगू 291 नए मामले सामने आए हैं। इस साल कुल मामले बढ़कर 2761 हो गए हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि इस साल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। इस साल मलेरिया के 212 और चिकनगुनिया के 43 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते एक हफ्ते में मलेरिया के 5 और चिकनगुनिया के 2 मामले मिले हैं। पिछले कई सालों से दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। 2019 में अक्टूबर महीने में डेंगू के 787, 2018 में 1114 और 2017 में 2022 मामले मिले थे। पूरे साल की बात करें तो 2017 में 4726, 2018 में 2798. 2019 में 2036, 2022 में 1072, 2021 में 9613 डेंगू के मामले आए थे। दिल्ली में डेंगू से 2021 में 23 लोगों की मौत हुई थी। इसके पहले 2017 में 10, 2018 में 4, 2019 में 2, 2022 में एक मरीज की मौत हुई थी। राहत की बात है कि पिछले साल डेंगू के सर्वाधिक मामले नवम्बर में आए थे। लेकिन इस साल नवम्बर में डेंगू के मामले लगातार हर हफ्ते कम हो रहे हैं। एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक 5-12 अक्तूबर के बीच वाले हफ्ते में 314 मामले आए थे। 12-19 अक्तूबर के बीच वाले हफ्ते में 305 मामले दर्ज किए गए थे।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more