नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामले परेशानी का सबब बन गई है। अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं। मामलों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 3 राज्यों को सतर्क कर दिया है।
इस वेरिएंट के 16 मामले महाराष्ट्र से और मध्य प्रदेश तथा केरल से शेष मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाओं को लेकर मतभेद जारी है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर अक्टूबर महीने में दस्तक दे सकती है, जबकि विषाणु वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने के बारे में कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।
उनका कहना है कि कोरोना का नया वैरिएंट मिलने पर ही नई लहर आ सकती है।