झारखंड, देवघर : झारखंड के देवघर में आज विजयदशमी के उल्लास के बीच बड़े हादसे में पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। यह घटना सारठ प्रखंड के चितरा थाना के सिकटिया स्थित अजय बराज में हुई, जहां बोलेरो के पुल से पानी में गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव बाहर निकाले गए। चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी अपनी बेटी को विदा किया था और बेटी दामाद को गिरिडीह जिले के साखों गांव में जाना था लेकिन केनाल में डूबने से एक ही परिवार के बेटी दामाद, नाती नथनी और ड्राइवर की मौत हो गई। चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार और अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने सभी शवों को पानी से बाहर निकाला है। स्थानीय ग्रामीणों ने बैराज में उतरकर लोगों को निकाला, लेकिन तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के सभी सदस्य बोलेरो से आसनसोल से गिरिडीह जा रहे थे। रास्ते में सिकटिया के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर अजय बराज में गिर गया।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more