पश्चिम बंगाल, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के आवास पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंची।
राज्य में सत्ता में आने के करीब दो महीने बाद दीदी ने पूर्व क्रिकेटर के घर गई हैं। चुनाव के दौरान इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि गांगुली भाजपा में शामिल होंगे लेकिन उन्होंने और विपक्षी दल ने बार-बार इन कयासों को खारिज किया। मुख्यमंत्री ने गांगुली को पीले गुलाब का गुलदस्ता भेंट किया।
इसके बाद दोनों में बातचीत हुई इस बातचीत में बाद में गांगुली की पत्नी डोना और मां निरूपा भी शामिल हुईं, बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली ने ममता को एक साड़ी भेंट की है। हालांकि कोलकाता के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दीदी उन्हें अपनी राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने का न्योता दिया है।
जबकि दोनों तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि यह महज औपचारिक मुलाकात थी। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।