असम, गुवाहाटी : प्रतिबंधित संगठन डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) का शीर्ष नेतृत्व सरकार के साथ बातचीत के लिए आगे आया है। यह जानकारी पुलिस के एक आला अधिकारी ने आज दी। जानकारी के अनुसार उग्रवादी संगठन का स्वयंभू चेयरमैन इडिका डिफुसा उर्फ खारमिनदाओ डिमासा, डेप्युटी चेयरमैन जुड़ीचान हफलॉन्गबार उर्फ अमेरिका डिमासा तथा महासचिव प्रीथमजीत जीडोंगसा उर्फ गालाओ डिमासा सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए ओवरग्राउंड हो गए हैं।
यह घटनाक्रम उग्रवादी संगठन द्वारा घोषित एकतरफा युद्धविराम के महज एक पखवाड़े के अंदर हुआ है। बताते हैं कि राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू, विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिरेन नाथ तथा पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने उन्हें कार्बी आंगलोंग जिले के धनश्री में रिसीव किया। इस मौके पर वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे। बाद में तीनों उग्रवादियों को गुवाहाटी लाया गया।
आज के घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि उन्हें आशा है कि अब पहाड़ी जिलों में स्थाई शांति आएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की शांति की अपील पर गत 7 सितंबर को डीएनएलए ने सद्भावना प्रदर्शित करते हुए एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की थी।