जम्मू कश्मीर, कठुआ : जिले के हरिया चक्क में आज सुबह सीमा पार से आए एक ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया। पुलिस ने बताया कि ड्रोन के साथ कुछ सामान भी बंधा है, जिसकी जांच बन निरोधक विशेषज्ञ की। जांच में पता चला है कि ड्रोन का साथ 7 मैग्नेटिक बम और 7 यूबीजीएल हथगोले बांधे गए थे। पुलिस ने बताया कि उक्त सीमांत क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सुबह पुलिस की एक टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सीमा पार की ओर से आ रहे एक ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया है।
ड्रोन के साथ कुछ सामान भी बांधा गया था, जिसकी जांच बम निरोधक दल के विशेषज्ञ ने की। इससे पहले 14 मई को आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। सीमा पर चौकस बीएसएफ के जवानों ने इसे देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी, जिससे ड्रोन पाकिस्तान लौट गया था।