असम, कछार: अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स विरोधी दिवस के मौके पर आज कछार पुलिस ने एक जागरूक सभा का आयोजन किया। से नो टू ड्रग्स शीर्षक से आयोजित इस सभा में जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव सी निंबालकर की उपस्थिति में विभिन्न वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे।
नई पीढ़ी को ध्वस्त की ओर ले जा रही ड्रग्स के मायाजाल को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों की प्रशंसा की गई और सभी ने मिलकर समाज से इस बुराई को खत्म करने का भरोसा दिलाया। सबका कहना था कि दानव को पूरी तरह जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।
कछार के पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद वैभव सी निंबालकर के नेतृत्व में पिछले 10 मई से चलाए जा रहे अभियान के तहत 48 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया और कुल 22 मामले दर्ज किए गए।
इस दौरान 99.936 वाईएबीए/डब्लूवाई टेबलेट, 1730 किलो हेरोइन, 10 ग्राम ब्राउन शुगर और 55.88 किलो गांजा जब्त किया गया। इन नशीले पदार्थों का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ के आसपास बताई जाती है।