असम, गुवाहाटी : पुलिस ने धुबड़ी के डीएसपी (सीमा) एपीएस जतिन दास को मवेशी तस्करों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ सागोलिया सीमा चौकी पर मवेशियों से लदे हर ट्रक से 50 हजार रुपये वसूलने के आरोप हैं।
डीएसपी के साथ पुलिस ने रफीकुल परमानिक उर्फ ओपी नाम के एक वांछित मादक पदार्थ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की एक टीम ने बीती रात की गई छापेमारी के दौरान दोनों के घरों से 4.77 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की गई है।
इस संदर्भ में धुबड़ी पुलिस थाने में एक मामला (881/21) दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि दोनों अवैध कारोबारियों के साथ अलग-अलग असामाजिक तत्वों के साथ जुड़े हुए थे।