महाराष्ट्र, रत्नागिरी : महाराष्ट्र के रत्नागिरी में आज सुबह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मुंबई से 350 किमी दूर रत्नागिरी जिला रहा। इनका स्रोत जमीन के 5 किमी नीचे रिकॉर्ड किया गया।
एनसीएस के प्रमुख जेएल गौतम के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 2.36 बजे महसूस किए गए। हालांकि, इसमें किसे के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबरें अभी तक नहीं आई हैं। उधर विशाखापटनम के कुछ हिस्सों में कल सुबह हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे आंध्र प्रदेश में शहर के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।
खबर के अनुसार विशाखापटनम के सागर नगर, एमवीपी कॉलोनी, पेडा वाल्टेयर, वन टाउन, अक्कय्यापलेम, कंचारपालेम, एनएडी, गजुवाका और वेप्सगिंटा क्षेत्रों में ऊंची इमारतों और अपार्टमेंट के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह 1.8 तीव्रता का भूकंप था। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम ने ट्वीट कर लोगों से सुबह 7:13 बजे झटके आने के बाद एहतियाती कदम उठाने को कहा। जीवीएमसी ने ट्वीट में कहा, भूकंप के संभावित प्रभाव से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।