असम, गुवाहाटी : गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) चुनाव 2022 की मतदान तिथि 19 अप्रैल से संशोधित कर 22 अप्रैल कर दी गई है। असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) के राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि कई राजनीतिक दलों ने आयोग से रंगाली बिहू उत्सव का हवाला देते हुए जीएमसी चुनाव की तारीखों को बदलने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बयान में कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आयोग को अभ्यावेदन और ज्ञापन सौंपकर मतदान की तारीख में बदलाव की प्रार्थना की थी। उनका कहना था कि बोहाग बिहू सात दिनों तक मनाई जाती है। इसके मद्देनजर जीएमसी चुनावों के कार्यक्रम को संशोधित किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस संदर्भ मे राजनीतिक दलों के साथ आयोग के कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राजनीतिक दलों के अभ्यावेदन, ज्ञापनों पर विस्तार से मतदान और मतगणना की तारीख को स्थगित करने के संबंध में चर्चा की गई थी। बोहाग बिहू के जश्न को देखते हुए मतदान को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने पर सहमति बनी।
उन्होंने आगे कहा कि आयोग भी बोहाग बिहू को राज्य का मुख्य सांस्कृतिक त्योहार मानता है और मतदान की तारीख बोहाग बिहू महोत्सव के 7 (सात) दिनों की अवधि के भीतर आती है। ऐसे में जीएमसी चुनाव 2022 की मतदान और मतगणना की तारीख को संशोधित करने का निर्णय लिया गया। नई संशोधित तिथियों के अनुसार अब 22 अप्रैल को मतदान होगा और 24 अप्रैल को मतगणना होगी।