असम, गुवाहाटी : असम में 31 मार्च को राज्यसभा के दो सीटों पर चुनाव होंगे। 2 अप्रैल को कांग्रेस के रिपुन बोरा और रानी तरह का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 मार्च है। 24 मार्च को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक दोनों सीटों के लिए मतदान होंगे। उसी दिल शाम 5 बजे से मतों की गिनती की जाएगी।
गौरतलब है कि असम के दो सीटों सहित 6 राज्यों के 13 सीट पर 31 मार्च को ही एक साथ चुनाव होंगे। वहीं राज्यसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने अपनी पहेली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एआईयूडीएफ के साथ हम साझा उम्मीदवार उतारने को लेकर आशावादी है। उन्होंने कहा कि एआईयूडीएफ ने इस बार कांग्रेस से उनके उम्मीदवार को समर्थन देने का प्रस्ताव दिया है।
इसको लेकर गत 8 मार्च को एआईयूडीएफ सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल के साथ बैठक आयोजित हुई थी और इसी बैठक के दौरान अजमल ने हमें यह प्रस्ताव दिया था। हम इस प्रस्ताव का सम्मान करते हैं। उधर राज्य के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने विपक्षी की कवायद को अर्थहीन करार देते हुए दावा किया दोनों सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत निश्चित है। मालूम हो कि राज्य में एक लंबे समय से भाजपा कांग्रेस और एआईयूडीएफ उम्मीदवार को उतारे जाने को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।
सत्ता पक्ष जहां दोनों सीटों पर कब्जा जमाने की कवायत कर रही है, वही विपक्ष भी 1 सीट अपने पाले में लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा बहुत पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि विपक्ष जिसको लेकर हाल फिलहाल में उछल कूद कर रहा है, उसे पाने के लिए हमने 1 साल पहले ही अपनी रणनीति तैयार कर ली है। विपक्ष की कोशिशें बेईमानी है और उसे कुछ हाथ नहीं आने वाली।