असम, माजुली: वैश्विक महामारी कोविड-19 रोगियों के लिए जहां चिकित्सक भगवान बने हुए हैं वही इसकी आड़ में नकली चिकित्सक जनता की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
माजुली पुलिस ने पिछले 25 साल से मरीजों का इलाज कर रहे एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उत्तम कुशवाहा नामक एक व्यक्ति जेंगरीमुख पुलिस थाने के नजदीक लखीमी गांव के पास अपना चैंबर स्थापित किया और मरीजों का इलाज कर रहा था।
जब इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो उन लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपये नकद और चिकित्सा उपकरण भी जब्त किए।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 1991 में 2 हजार रुपये में फर्जी चिकित्सा शिक्षा प्रमाणपत्र खरीदा था और तब से ही वह मरीजों का इलाज कर रहा है।
वह बुखार, बेचैनी आदि जैसी विभिन्न स्थितियों में इलाज कर रहा था, उसने दंत रोगियों का भी इलाज किया।