असम, लाहोरीघाट: असम के मोरीगांव जिले के लाहोरीघाट में एक व्यक्ति ने ड्रग्स खरीदने के लिए अपने ढाई साल के बेटे को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।बच्चे की मां रुक्मिना बेगम के अनुसार उसके पति अमीनुल हक ने अपने बेटे को ड्रग्स खरीदने के लिए 40 हजार रुपये में इलाके के गोरोइमारी के साजिदा बेगम नाम की एक महिला को बेच दिया।
उसने आगे बताया कि उसका पति बरबारी गांव का रहने वाला है। वह पिछले तीन साल से नशे के कारोबार में लिप्त है। इतना ही नहीं वह अपने आवास पर सेक्स रैकेट भी चलाता है। उसका कहना था कि उसने अपने पति को कई बार ड्रग्स का कारोबार बंद करने के लिए कहा, लेकिन उसने मेरी बात सुनने के बजाएं हमेशा ही प्रताड़ित किया और उसे मायके भेज दिया। पिछले 4 महीने से वह अपने पिता के घर पर ही रह रही हैं।
कुछ दिन पहले उसका पति अपने ससुराल आया और बच्चे को यह कह कर ले गया कि उसका आधार कार्ड बनवाना है। जब दो-तीन दिन गुजर जाने के बावजूद भी वह बेटे को लौटाने नहीं आया तो उसने खोज खबर ली। उसने पहले अपने ससुराल वालों से पूछा लेकिन उनसे बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
फिर उसे जानकारी मिली कि अमीनुल ने अपने बेटे को ड्रग्स खरीदने के लिए साजिदा बेगम को बेच दिया है। वह कुछ लोगों के साथ साजिदा के घर गई और उसे अपने बेटे को वापस करने के लिए कहा। लेकिन महिला ने रुक्मिना को बच्चे को वापस देने से इनकार कर दिया।
उसने कहा कि अभी कुछ लोगों को लेकर आया और उसका पैसा वापस करें तभी या बच्चा उसे देंगे। इसके बाद उसने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बच्चे को रुक्मिना को सौंप दिया।