नई दिल्ली : फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि इस पर रिटर्न की गारंटी भी रहती है। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोतरी के बाद एफडी की ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा बैंक लगातार करते जा रहे हैं। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद अब निजी क्षेत्र के एक और लोकप्रिय बैंक ने एफडी की ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है।
प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को एफडी की ब्याज दरों में 35 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि करने की घोषणा की। बुधवार को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट और सीआरआर में आधा फीसदी की बढ़ोतरी की थी। सीआरआर बढ़ने से बैंकों के पास कर्ज देने लायक पूंजी में से 87,000 करोड़ रुपये कम हो गई है। यही वजह है कि बैंक अब एफडी की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान जारी कर एफडी की ब्याज दरों में बदलाव की जानकारी दी है।
बैंक ने बताया है कि 390 दिन की जमा पर ब्याज दर को 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया गया है, जबकि 23 महीने की मैच्योरिटी वाली एफडी पर बैंक अब 35 फीसदी ज्यादा ब्याज यानी 5.6 फीसदी ब्याज देगा। 364 दिन की जमाओं पर बैंक की ओर से 5.25 फीसदी और 365 दिन से 389 दिन की जमाओं पर 5.4 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है।