उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां सुरक्षा में तैनात की गई है। इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर लगाया गया है। 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और 5 कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा पर तैनात की गई हैं। वहीं 66 कंपनियां कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।
इसके अलावा प्रदेश पुलिस की ओर से पीएसी की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं। गौरतलब है कि पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस मतदान में लगभग 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिन जिलों में मतदान होना है उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल हैं। इस बार चुनाव में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
इसके तहत जो लोग मतदान केंद्रों पर छह बजे तक लाइन में लग गए हैं, उनको वोट डालने का मौका दिया जाएगा। छह बजे के बाद आने वालों को मतदान का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही लोगों को मतदान केंद्र में मास्क पहनकर आना होगा। इसके बिना उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगी। यहां पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा।