नई दिल्ली : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व 31.1 करोड़ डॉलर कम हो कर 603.694 अरब डॉलर पर आ गया है। मालूम हो कि इसमें लगातार छठे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले, आठ अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.471 अरब डॉलर घटकर 604.004 अरब डॉलर रहा था।
आरबीआई ने आंकड़े जारी कर बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार में आई इस कमी की बड़ी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां में गिरावट है। एफसीए 87.7 करोड़ डॉलर घटकर 536.768 अरब डॉलर रह गया। जो कि कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है। एक ओर जहां एफसीए में गिरावट दर्ज की गई है, तो दूसरी ओर आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 62.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.145 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 15 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा स्पेशल ड्राइंग राइट (एसडीआर) 4.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.694 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे गए देश का मुद्रा भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.086 अरब डॉलर पर आ गया है।