असम, गुवाहाटी : बरपेटा थाना क्षेत्र के मझगांव निवासी जब्बार अली नाम का युवक गुवाहाटी में लाखों मासूम विद्यार्थियों को सालों से ठगबाजी करने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि मझगांव निवासी अरफान अली का बेटा लंबे समय से असम के विभिन्न हिस्सों से युवाओं को नर्सों, प्रयोगशाला तकनीशियनों और नामांकन, शिक्षा और परीक्षा सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए भर्ती करने के नाम पर झूठ बोलकर लाखों की वसूली कर रहा है। बताया जाता है कि उसमें अब तक इसके जरिए चार करोड़ से भी अधिक रकम की वसूली की है।
इस संदर्भ में कर्नाटक के बैंगलोर में राजपूताना कॉलेज ऑफ फार्मेसी और एजे एजुकेशन ट्रस्ट ने कहा है कि वर्ष 2020 से जब्बार अली नाम का आरोपी इस संस्था के नाम पर असम के कई विद्यार्थियों के साथ केरियर एवं जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसलिए इस प्रतिष्ठान की ओर से असम के लोगों से इस संबंध में एहतियाती कदम उठाने और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया जाता है ताकि उन्हें ऐसे शरारती तत्वों से दूर रखा जा सके। छल एवं बल के साथ इस संस्था के नाम का दुरुपयोग कर असम में कई छात्रों का करियर बर्बाद करना चिंता का विषय बन गया है।