नई दिल्ली : फोर्ब्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 की वार्षिक सूची जारी कर दी है। इस सूची में देश में सबसे ज्यादा बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को देश में पहला स्थान दिया गया है। वैश्विक स्तर पर रिलायंस 52वें स्थान पर है। फोर्ब्स की सूची में 750 बहुराष्ट्रीय और बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
यदि सिर्फ भारत की बात करें, तो विश्व की शीर्ष 100 नियोक्ताओं की सूची में आईसीआईसीआई बैंक को 65वां स्थान मिला है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक को 77वां स्थान मिला। और एचसीएल टेक्नॉलोजी 90वें स्थान पर है। इस लिस्ट में टॉप 5 कंपनियां सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स,आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और एपल हैं l सूची में भारतीय स्टेट बैंक को 119वां और लार्सन एंड टुब्रो को 127वां स्थान मिला, जबकि इंफोसिस 588वें और टाटा समूह 746वें स्थान पर रहे। एलआईसी को 504वां स्थान मिला।
यह रैंकिंग एक व्यापक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें कर्मचारी अपने नियोक्ता को कई बिंदुओं पर अंक देते हैं। मालूम हो कि फोर्ब्स ने बाजार अनुसंधान कंपनी स्टेटिस्टा के साथ मिलकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं की वार्षिक सूची तैयार की है। रैंकिंग निर्धारित करने के लिए स्टेटिस्टा ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों और संस्थानों में काम करने वाले 58 देशों के 1.5 लाख कर्मचारियों का सर्वे किया।
इस संदर्भ में रिलायंस ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे बुरे वक्त में यह उपलब्धि हासिल करना महत्वपूर्ण हैं। कोविड के बुरे दौर में रिलायंस ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती न की जाए। वह नौकरी की चिंता किए बिना काम कर सके। रिलायंस ने कहा कि उसने महामारी के दौरान कर्मचारियों के इलाज और उनके परिवार के टीकाकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया।