जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आज श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका, जिससे चार लोग घायल हो गए। आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर यह ग्रेनेड हमला करीब तीन बजे किया। इसमें पुलिस निरीक्षक तनवीर हुसैन समेत दो महिलाएं और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल होने वालों में एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अपराह्न साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फटा। घायलों की पहचान मोहम्मद शफी, उसकी पत्नी तनवीरा, एक अन्य महिला अस्मत और पुलिस निरीक्षक तनवीर हुसैन के रूप में की गई है। पुलिस निरीक्षक हुसैन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में तैनात हैं। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी शुरू कर दी गई है। विस्फोट से दुकान के शीशे टूट गए और धमाके की आवाज आते ही बाजार की व्यस्त गली में अफरातफरी मच गई। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब 26 जनवरी और 15 अगस्त के आसपास कश्मीर में हमेशा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ऐसे मौके पर पुलिस एवं सुरक्षा कर्मी लगातार निगरानी रखते हैं और किसी भी तरीके की घटना को रोकने के लिए लगातार प्रयास भी करते हैं।