अमेरिका, लॉस एंजिल्स : अमेरिका के प्रसिद्ध शहर लॉस एंजिल्स में रविवार को एक घर में चल रही पार्टी के दौरान घात लगाकर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि, ये हमला घात लगाकर किया गया था और पार्टी के वक्त घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं थीं।
पुलिस अधिकारी मेयर जेम्स बट्स ने संवाददाताओं से कहा कि लॉस एंजिल्स के इंगलवुड शहर में एक घर पर गोलीबारी की खबरों की जानकारी पुलिस को लगभग 1:30 बजे मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पा चला कि दो महिलाओं और दो पुरूषों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और एक शख्स गंभीर हालत में है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि घायल शख्स के बच जाने की उम्मीद है।
पुलिस अधिकारी बट्स ने शूटिंग को घात लगाकर हमला बताया है, जिसमें राइफल और हैंडगन सहित कई हथियारों के साथ घर पर हमला बोला गया था। मेयर ने इस घटना को 1990 के दशक के बाद से इंगलवुड में सबसे खराब हमला बताया है। पुलिस अधिकारी बट्स ने संदिग्धों को चेतावनी देते हुए खुद ही सरेंडर करने के लिए कहा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि वो कहीं पर भी होंगें, हम उनकी तलाश कर लेंगे, वो हमसे बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी कई संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने कई लोगों से पूछताछ की है और इलाके में लगे सीसीटीवी फूटेज की तलाशी की जा रही है, ताकि हमलावरों को लेकर जानकारी मिल सके। वहीं सीबीएस-2 टीम ने कहा है कि गोलीबारी में जो शख्स बच गया है, वह दूसरे शहर में एक स्ट्रीट गैंग का सदस्य होने की बात स्वीकार कर रहा है।