जम्मू कश्मीर, जम्मू : कश्मीर के संभाग बारामुला जिले में आतंकियों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। दुकान के अंदर ग्रेनेड फटने से चार कर्मचारी घायल हो गए। जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी जम्मू संभाग के रहने वाले हैं। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।
इस घटना के बाद इलाके में डर एवं आतंक का माहौल है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार और संभागीय आयुक्त कश्मीर ने बताया कि बडगाम के शेखपोरा में धरने पर बैठे कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा बढ़ाने और आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा किए जाने का आश्वासन भी दिया। शेखपोरा में आतंकियों द्वारा राहुल भट की हत्या के बाद से कश्मीर पंडित धरने परे बैठे हुए हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कि ये हत्याएं आपको (कश्मीरी पंडित) कश्मीर से बाहर निकालने की साजिश का हिस्सा है।
ऐसे तत्वों को सफल ना होने दें। आईजीपी कश्मीर ने प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया कि वे कश्मीर छोड़ने के बारे में न सोचें। कश्मीरी पंडितों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा ग्रिड की कमियों को बहुत जल्द दूर किया जाएगा।