उत्तराखंड, देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए कांवड यात्रा को रद्द कर दिया है। सरकार ने राज्य की सभी सीमाओं पर कड़ा पहरा बिठाने का निर्णय लिया है। कांवड़ियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल को भी तैनात करने का फैसला किया गया है। 24 जुलाई से राज्य के सभी सीमा सील कर दी जाएंगी।
गौरतलब है कि श्रावण माह में शिवभक्त कांवडिए गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आना शुरू कर देते हैं। इस साल 25 जुलाई से श्रावण का महीना शुरू हो रहा है।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी 13 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।
अगर कोई कावड़िया जोर जबस्ती सीमा में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिनों के क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रेलगाड़ियों से आने वाले कांवडियां को रोकने हेतु हरिद्वार से पहले पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर उन्हें रोककर उतारा जाएगा और उन्हें वहीं से शटल बसों के माध्यम से वापस किया जाएगा।