महाराष्ट्र, पुणे : अटैक में रामजी कश्यप (18 अंक) और डिफेंडरों द्वारा जुटाए गए 14 अंकों की बदौलत चेन्नई क्विक गन्स ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन में शनिवार को राजस्थान वॉरियर्स को 21 अंक से हरा दिया। इस सीजन में राजस्थान को सात मैचों के बाद भी जीत नहीं मिली है जबकि चेन्नई ने 8 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की। चेन्नई ने यह मैच 57-36 से जीता और इस मैच के हीरो रहे रामजी ने 7 शिकार किए। रामजी ने कुल पांच डाइव लगाए, जिनमें से चार स्काई डाइव थे। इससे पहले रामजी ने दूसरे टर्न के दौरान दूसरे बैच में आकर 2.53 मिनट मैट पर बिताए और टीम को बोनस दिलाया। उनके अलावा मदन (3.45 मिनट) ने भी टीम को चार बोनस दिलाए। पहले हाफ में चेन्नई को 10 बोनस अंक मिले। रामजी अब लीग के इस सीजन में सबसे सफल अटैकर बन गए हैं। उन्होंने अब तक 92 अटैक प्वाइंट बनाए हैं। राजस्थान के मजहर जमादार (83) उनके पीछे हो गए हैं। रामजी ने अटैक के अलावा डिफेंस में भी कमाल करते हुए सबसे अधिक 16 मिनट से अधिक मैट पर बिताए हैं।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more