नई दिल्ली : लोकसभा के आठवें बजट सत्र के दौरान पहले दो दिन दोनों सदनों में कोई शून्य काल नहीं होगा। बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में 31 व एक जनवरी को शून्य काल स्थगित रहेगा। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण व आम बजट की प्रस्तुति के कारण ऐसा किया गया है।
बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अभिभाषण शुरुआत से की जाएगी। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बजट सत्र को दो भागों में आयोजित किया जाएगा। पहला भाग 11 फरवरी को खत्म होगा। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च से शुरू होकर आठ अप्रैल तक चलेगा।
इसके अलावा संक्रमण को देखते हुए सदन में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था भी उचित प्रोटोकॉल के तहत की गई है। वहीं दोनों सदनों का समय अलग अलग रहेगा। राज्यसभा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और लोकसभा शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
गौरतलब है कि भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी यानी वित्तीय लेखा-जोखा से जनता को अवगत कराएंगी। 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद से यह निर्मला सीतारमण की चौथी प्रस्तुति होगी।