जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजीनिक दल लोगों को धर्म के नाम पर बांटते हैं। कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां ऐसा करती हैं। उन्हें वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए राजनीतिक दलों की क्षमता को लेकर गंभीर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में नागरिक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा अब अक्सर मेरा मन राजनीति से संन्यास लेकर समाज सेवा में अधिक सक्रिय रूप से शामिल होने का करता है। आजाद ने कहा हमको समाज में एक बदलाव लाना है। कभी कभी मैं सोचता हूं, और यह कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अचानक आप लोगों को पता चले मैं राजनीति से सन्यास हो गया और समाज सेवा के कार्य में जुट गया। उन्होंने कहा भारत में राजनीति इतनी बदसूरत हो गई है कि कभी-कभी किसी को संदेह करना पड़ता है कि हम इंसान भी हैं या नहीं। उन्होंने कहा हम सब अगर एक शहर को, एक प्रांत को ठीक करेंगे, तो पूरा हिंदुस्तान ठीक होगा।
मैं अपने आप को अपनी व्यक्तिगत क्षमता में…एक इंसान की क्षमता में…उस असली काम के लिए, सेवा के लिए, इंसान के लिए, समर्पित करता हूं. जब भी आप चाहेंगे, मेरे को आप अपने साथ देखेंगे।