असम, गुवाहाटी : असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) ने आखिरकार बहूप्रतीक्षित गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया। इसके तहत मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना 21 अप्रैल को की जाएगी। 60 सीटों के लिए होने वाले मतदान में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 मार्च (सुबह 11 बजे से अपराहन तीन बजे तक) होगी और कागजात की जांच एक अप्रैल को होगा, जबकि चार अप्रैल को नामांकन पत्र ( अपराहन 3 बजे से पहले) वापस लेने का आखिरी दिन होगी।
मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। 21 अप्रैल को मतगणना सुबह 8:00 बजे आरंभ होगी और नतीजे आने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में कुल 7,96,829 मतदाता अपने 789 मतदान केंद्रों मैं जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें महिला मतदाता की संख्या 399911 एवं थर्ड जेंडर के 27 मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की अधिकतम सीमा तय की गई है। यह सीमा 2.50 लाख रुपये होगी। इससे अधिक चुनाव प्रचार या अन्य कोई चुनावी मद खर्च नहीं किया जा सकता। स्टार प्रचारकों के बारे में उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के लिए 30, मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के लिए 25 एवं पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टी के लिए 15 स्टार प्रचारक की अनुमति होगी। मतदान 5 मार्च को प्रकाशित हुए फोटो मतदाता सूची के आधार पर ही होगी।
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध करा दी गई हैं और इन मशीनों की मदद से मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएमसी के अंतर्गत आने वाले संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों से संबंधित उनके पंजीकृत और मान्यता प्राप्त या गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को विवरण प्रकाशित करना होगा।
गुवाहाटी नगर निगम अधिनियम 1971 की छठी अनुसूची में निर्धारित हलफनामे के 1 से 3 मैं उल्लेख यह विवरण एक स्थानीय स्थानीय समाचार पत्र में एक बार उम्मीदवार और एक बार अपने राजनीतिक दल द्वारा प्रकाशित करना होगा। यह विज्ञापन नाम वापसी की अंतिम तिथि के बीच और मतदान की तारीख से दो दिन पहले प्रकाशित करना होगा।उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के संचालन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा। मतदान के अवधि के दौरान लोगों को फेस मास्क पहनना सैनिटाइजर का प्रयोग करना एवं 2 गज की दूरी के नियमों को मानना होगा।
उन्होंने कहा कि मौन अवधि के दौरान यानी रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक किसी भी तरह का कोई चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। गौरतलब है कि जीएमसी चुनाव के लिए वार्डों की संख्या 31 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है। इसके साथ ही वार्डों का परिसीमन भी किया गया है। चुनाव में एक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), असम गण परिषद (अगप), कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल होंगे, वहीं दूसरी ओर असम जातीय परिषद (एजेपी) राइजर दल (आरडी) के साथ आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनाव में ताल ठोकते नजर आएंगे।
राज्य के निकाय चुनाव में आप को मिली सफलता के बाद पार्टी सभी 60 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारने का मन बनाया हुआ है। माना जा रहा है कि भाजपा नीत गठबंधन एवं कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष चुनाव मैदान में उतरेगा।