असम, गुवाहाटी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने मांग की है कि मरियानी में दिसाई वैली फॉरेस्ट रिजर्व में विधायक रूपज्योति कुर्मी पर हुई फायरिंग की घटना पर विचार-विमर्श करने के लिए सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।
उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार विधायक पर हुए हमले की कड़ी निंदा करें और स्थिति का जायजा लेने के लिए विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों सहित विधायकों और सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल तुरंत वहां भेजे।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार को विपक्षी दलों को विश्वास में लेकर घटना की पूरी जांच करवानी चाहिए।