असम, गुवाहाटी: असम सरकार ने अब घर-घर साग-सब्जियां वितरित करने के लिए कदम उठा रही है। नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग कॉरपोरेशन की मदद से अब सरकार घर-घर साग-सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
खेतों से सीधे ग्राहकों तक साग-सब्जियां पहुंचाने के लिए एक नया एप्प लॉन्च किया गया है। गौर करने वाली बात है कि कोरोना महामारी के बीच राज्य के किसानों को भी काफी नुकसान सहना पड़ रहा है।
ऐसे में सरकार ने इनकी मदद के लिए यह जरुरी कदम उठाया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे किसानों को काफी हद तक सहुलियत मिलेगी।