असम, गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज दरंग जिले के सिपाझाड़ में गोरखुटि के उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जिस पर अवैध रूप से बसे लोगों ने कब्जा कर लिया था।
गोरखुटि पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री एक नाव में बैठकर पहाड़ी पर स्थित ढोलपुर शिव मंदिर गए। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रबंधन समिति के लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहां की शिव मंदिर की 180 बीघा जमीन में से कुल 120 बीघे पर अवैध रूप से बसे लोगों ने कब्जा कर लिया था और इस भूमि को पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा मुक्त करा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस तथा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और अतिक्रमण करने वाले बाकी लोगों से आह्वान किया कि वे खुद जमीन छोड़ कर चले जाएं। उन्होंने राज्य में सत्रों और मंदिरों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि राज्य सरकार असम की भूमि, पहचान, संस्कृति, भाषा और विरासत को हमलावरों और अवैध प्रवासियों से बचाने के लिए सभी कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक शिव मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए सारे कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रबंधन समिति को आश्वासन दिया कि मंदिर के चारों तरफ दीवार बनाई जाएगी, मणिकूट स्थापित किया जाएगा और एक अतिथि गृह का निर्माण किया जाएगा।