नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीसरी बार सत्ता में बने रहने के बाद बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के बीच यह पहली मुलाकात है। बताया जाता है कि राज्यपाल ने गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान व्यापक हिंसात्मक घटना हुई थी और लोग पलायन भी कर चुके थे। इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर खींचतान हुई थी।
जब से चुनाव खत्म हुआ है राज्यपाल और मुख्यमंत्री में ठनी हुई है। दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वे एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।