नई दिल्ली : सरकार के अथक प्रयास के बदौलत इस साल के दूसरे महीने फरवरी में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के मोर्चे पर सफलता हाथ लगी है। सरकार को फरवरी में 1.33 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ है। यह आंकड़े पिछले साल के इसी महीने यानी फरवरी महीने के आंकड़ें से 18 फीसदी ज्यादा है।
गौरतलब है कि लगातार पांचवीं बार जीएसटी संग्रह ने 1.30 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फरवरी में जमा हुए जीएसटी संग्रह ने पिछले साल के आंकड़े को भी पार कर दिया है। इस साल फरवरी का जीएसटी संग्रह फरवरी 2020 के जीएसटी संग्रह से 26 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि फरवरी महीने के लिए 1,33,026 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया।
आंकड़ों को देखें तो फरवरी 2022 के महीने का राजस्व, इससे पिछले साल 2021 के इसी महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही फरवरी 2020 में जीएसटी राजस्व की तुलना में यह 26 फीसदी अधिक है।