गुजरात, गांधीनगर : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कीं। पार्टी ने वडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी को मैदान में उतारा है। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने 2017 में गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने पहले छह उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की जिसमें मनहर पटेल का नाम शामिल है, जिन्हें बाटोद से रमेश मेर की जगह टिकट दिया गया है। बाद में शाम को इसने 33 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। कांग्रेस अब तक 142 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में गुजरात में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की रैलियां होनी हैं। गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। जहां भाजपा इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर सत्ता में बनी रहने की कोशिश में जुटी है, तो वहीं कांग्रेस भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है। वहीं इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी तमाम वादों के साथ मैदान में दोनों पार्टियों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more