हरियाणा, सिरसा : हरियाणा से पंजाब के साथ लगते सिरसा के गांव मुसाहिबवाला से घग्गर का बांध टूटने के कारण गांव पनिहारी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। घग्गर नदी का जलस्तर अब 35 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है। किसान अब मायूस होकर अपनी आंखों से फसल को खराब होते हुए देख रहे है। घग्गर नदी अब अपने विकराल रूप पर आ गई है। मुसाहिबवाला से घग्गर का बांध टूटने के मुसाहिबवाला और पनिहारी गांव की करीब तीन हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। पनिहारी गांव के साथ अब घग्गर का पानी लग चुका है। यहां पर कभी भी गांव का बांध टूटने की आशंका बनी हुई है। जिसके पश्चात पनिहारी गांव के साथ लगते गांव नेजाडेला खुर्द, बुर्जकर्मगढ़ और फरवाई कला भी खतरे में है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी लगातार घग्गर के बड़े बांध को मजबूत करने व गांवों की स्थिति जांचने के लिए पहुंच रहे है। घग्गर नदी का जलस्तर अब 35 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है। जबकि अभी लगातार स्थिति खराब हो रही है। पनिहारी गांव के अब दो तरफ दूर-दूर तक फसलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यहां पर धान सहित अन्य फसलों में तीन से चार फुट तक जलभराव हो गया है। किसान अब मायूस होकर अपनी आंखों से फसल को खराब होते हुए देख रहे है। जबकि उसे बचाने के लिए किसानों के पास कोई भी विकल्प नहीं बचा है।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more