हरियाणा, कैथल : कैथल में पुलिस ने स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की सूचना पर ढांड रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में छापा मारा। यहां अनैतिक कार्य में संलिप्त छह लड़कियों को काबू किया। मामले के खुलासे के लिए शिकायत के बाद पुलिस ने कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर भेजा था। सूचना के अनुसार अनैतिक कार्य मिलने पर पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी हेड क्वार्टर अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ढांड रोड पर एक निजी स्कूल के निकट अनैतिक कार्य होने की शिकायतें मिल रही थी। वहां चल रहे स्पा सेंटर के नाम पर मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस कर्मचारियों को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजने की रूपरेखा तैयार की गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां भेजे जाने वाले कर्मचारियों को हस्ताक्षर कर करंसी नोट दिए। इसके बाद उन्हें फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। फिर पुलिस ने रेड की। वहां अनैतिक कार्य होता पाया गया। पुलिस ने पानीपत, कैथल और दिल्ली की छह लड़कियों को काबू किया। उनके बैग से हस्ताक्षर किए नोट बरामद हुए। साथ ही उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी पाई गई है। पकड़ी गई लड़कियों से सेंटर के संचालन में संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि गलत काम करवाने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more