हरियाणा, हिसार : हरियाणा के हिसार में वार्ड-19 में सारंगपुर की बेटी चंद्रकला खिचड़ (21) सर्वसहमति से सबसे कम उम्र की ब्लॉक समिति सदस्य (बीडीसी) चुनी गई हैं। चंद्रकला पहली बार मतदाता बनीं और बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। गांव सारंगपुर की रहने वाली चंद्रकला के घर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।चंद्रकला खिचड़ के परिवार में कोई भी आज तक राजनीति में नहीं रहा है। चंद्रकला ने कहा कि वह पुलिस अफसर बनना चाहती है। उसका मुख्य उद्देश्य युवाओं व बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा से जोड़ना है। चंद्रकला के पिता रामस्वरूप खिचड़ किसान हैं। बेटी को सर्वसहमति से ब्लॉक समिति सदस्य चुनने पर उनके उसके पिता रामस्वरूप ने मतदाताओं का आभार जताया। चंद्रकला ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में सारंगपुर, खासा महाजन, खासा ढाणी के करीब 3300 मतदाता आते हैं। खंड कार्यालय के डीडीपीओ सुभाष चंद्र, एसीपीओ कुलवीर नैन सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने चंद्रकला को बधाई दी है।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more