हरियाणा, हिसार : रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता रोहित टोकस ने तीसरे दिन सोमवार को सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए हिसार में जारी 6वीं इलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। असम का प्रतिनिधित्व करते हुए, थापा (63.5 किग्रा) अपने अंतिम-16 दौर के बाउट में दिल्ली के जसविंदर सिंह के खिलाफ मुकाबला कर रहे थे। अपने नाम और साख पर खरा उतरते हुए, 2015 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अपने अनुभव और सर्वोच्च तकनीकी क्षमता का उपयोग पूरी बाउट पर हावी रहे और 5-0 के एकतरफा अंतर से विजयी घोषित हुए। बुधवार को क्वार्टर फाइनल में उनका सामना केरल के सानू टी और पंजाब के आशुतोष कुमार के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। उधर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे टोकस (67 किग्रा) ने छत्तीसगढ़ के जय सिंह का सामना किया और थापा के समान ही शानदार प्रदर्शन किया। अपनी हमलावर प्रतिभा की बदौलत टोकस का अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पलड़ा भारी था और वह उसे बाउट के दौरान पूरी तरह शांत रखने में सफल रहे। मुकाबले में वह 5-0 की जीत के हकदार थे और अब बुधवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में ऑल इंडिया पुलिस के निश्चय और हरियाणा के अमन दुहान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। हिमाचल प्रदेश के 2019 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (80 किग्रा) ने भी अंतिम-16 चरण को पार कर लिया है। उन्होंने राजस्थान के सुमित पूनिया को आसानी से हरा दिया। बड़े अंतर से जीत के लिए अपना रास्ता मजबूत करते हुए आशीष बुधवार को क्वार्टर में प्रतिस्पर्धा करेंगे। 2016 के वर्ल्ड यूथ चैंपियन सचिन (57 किग्रा) ने भी हरियाणा के नीरज के खिलाफ अपनी बाउट में जीत हासिल की। आरएसपीबी के मुक्केबाज बेहतरीन आक्रमण कर रहे और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 5:0 के एतरफा अंतर से हराया। वह मंगलवार को अंतिम-16 दौर के मुकाबले में छत्तीसगढ़ के एस. साहिल से भिड़ेंगे। ऑल इंडिया पुलिस के शिवम तिवारी (60 किग्रा) ने तेलंगाना के सावियो माइकल को 5:0 के अंतर से हराकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना दिल्ली के प्रशांत यादव से होगा। इसी तरह महाराष्ट्र के ऋषिकेश गौड (57 किग्रा) ने बिहार के सोनू को 5-0 से हराया जबकि कर्नाटक के पवन कुमार एन (51 किग्रा) ने उत्तराखंड के पवन कुमार आर्य को इतने ही स्कोर से मात दी। इस साल इस चैंपियनशिप में 13 विभिन्न भार वर्गों के कुल 386 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more